मुरादाबादः व्यापारियों ने वापस लिया बाजार बंद करने का फैसला
March 04, 2025
मुरादाबाद। मंगलवार को शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा और व्यापारियों की एक बैठक प्रभात मार्केट स्थित महापौर विनोद अग्रवाल के आवास पर बैठक हुई बैठक में आर्य समाज की दुकानों की सील खुलवाने को लेकर नगर निगम के अधिकारियों से वार्ता के उपरांत शील खुलवाई गई। 07/03/2025 को नगर विधायक रितेश गुप्ता मेयर विनोद अग्रवाल और जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा एवं व्यापारी नेताओं की बैठक के उपरांत व्यापारियों के पक्ष में वार्ता की जाएगी अंत में मेयर महोदय ने व्यापारियों को व्यापारियों के हित में निर्णय लिए जाने को लेकर अष्वस्त किया इसके बाद व्यापारियों ने बाजार बंद का निर्णय वापस लेते हुए आंदोलन को शांतिपूर्ण तरीके से करने का फैसला लिया। बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा,गिरीश भंडूला,नरेंद्र सिक्का, विजय मदान,संदीप भजाज,विपिन भटनागर,सुमित कत्याल आदि रहे।