Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुरादाबादः नगर निगम ने नहीं लगने दिया मंगल का बाजारः अतिक्रमण दस्ते ने चलाया सामान जब्तीकरण अभियान


मुरादाबाद। मंगलवार को नगर आयुक्त के निर्देशानुसार नगर निगम मुरादाबाद के विभिन्न अनुभागों द्वारा की गई तमाम कार्यवाहियों की जानकारी मीडिया से साझा की।

सबसे पहले अतिक्रमण अनुभाग ने नगर आयुक्त के आदेशानुसार अतिक्रमण दस्ते द्वारा महानगर मुरादाबाद के मुख्य बाजार बुद्ध बाजार एवं चैमुखा पुल पर लगने वाले साप्ताहिक मंगल बजार से जनसामान्य को आवाजाही में होने वाली यातायात व्यवस्था में परेशानी के दृष्टिगत मंगल बाजार नही लगने दिया। साथ ही थाना कोतवाली एवं प्रवर्तन दल की टीम द्वारा अनाऊसमेंट कर सभी दुकानदारों एवं रेहड़ी पटरी वालों को सूचित किया गया कि जिनके दुकानों का आवंटन नगर निगम द्वारा कुटकुटशाला रोड व कांशीराम नगर में बने स्ट्रीट वेडिंग जोन पर किया गया है वह सभी वहीं अपनी दुकान का स्वामित्व ग्रहण करें टाऊन हॉल के आस पास अपनी दुकानें न लगायें इसके बावजूद भी कुछ व्यक्तियों द्वारा बाजार लगाने का प्रयास किया गया। जिसपर कड़ी कार्यवाही करते हुये नगर निगम अतिक्रमण दस्ते द्वारा सम्बंधित का समान जब्तीकरण की कार्यवाही करते हुये नगर निगम्, मुरादाबाद के स्टोर रूम में जमा कराया गया। इस अभियान में टॉउन स्थित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व मय महिलाध्पुरुष पुलिस बल एंव उप नगर आयुक्त श्री राजकिशोर प्रसाद, प्रवर्तन दल की पूरी टीम मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री अविनाश कुमार गौतम, नगर निगम, मुरादाबाद के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहें।

विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर परखी सफाई व्यवस्था


वार्डों का निरीक्षण आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अंतर्गत महानगर मुरादाबाद की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुव्यवस्थित व प्रभावी बनाते हुये महानगर मुरादाबाद को अधिक-से-अधिक अंक दिलाकर अग्रिम पंक्ति में लाए जाने हेतु नगर निगम, मुरादाबाद के उच्च अधिकारियों द्वारा निरंतर प्रतिदिन वार्ड चार निरीक्षण कर कार्यों को बेहतर से बेहतरीन किये जाने के प्रयास किये जा रहे है। इस हेतु अपर नगर आयुक्त श्री अजीत कुमार, संयुक्त नगर आयुक्त श्रीमति निशा मिश्रा, उप नगर आयुक्त-प्रथम श्री राजकिशोर प्रसाद, मुख्य अभियंता श्री दिनेश चन्द्र सचान, अधिशासी अभियंता श्री रईस अहमद एवं श्री दिनेश कुमार त्रिपाठी, सहायक अभियंता श्री विजेन्द्र कुमार पाल व क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षण व अवर अभियंता एंव समस्त पर्यवेक्षण ध् उत्तरदायित्ता अधिकारी द्वारा अपनी आवंटित जोन ध् क्षेत्रो की समुचित सफाई व्यवस्था, डोर-टू-बोर कूड़ा कलैक्शन व सार्वजनिक शौचालयों, आर आर आर सेंटरों का स्थलीय निरीक्षण एंव मुख्य मार्गों एंव चैराहो पर पड़े कूड़े को उठवाये जाने हेतु तत्काल सम्बंधित को निर्देशित करते हुये त्वरित कार्यवाही की गयी।

सुबह 5 बजे स्थलीय निरीक्षण पर निकले नगर आयुक्त

नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल द्वारा सफाई व्यवस्था एंव निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण अभियान के क्रम में मंगलवार को नगर आयुक्त ने सुबह अर्ली मॉर्निंग 5 बजे से महानगर का औचक स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महानगर की सफाई व्यवस्था के दृष्टिगत नगर आयुक्त द्वारा दिल्ली रोड स्थित सर्किट हॉउस योग पथ, सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था एवं मुख्य मार्गों अन्य प्रमुख चैराहों पर स्थित ग्रीन बेल्ट, मेकैनिकल रोड स्वीपिंग, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, स्रोत-स्तरीय कचरा पृथक्करण का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सफाई कार्यों की प्रभावशीलता को सुनिश्चित करने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।



निर्माण विभाग-नगर निगम मुरादाबाद के निर्माण विभाग द्वारा महानगर के वार्ड नं.2 नीलकंठ कालोनी, में सीसी टाइल्स द्वारा सड़क सुधार कार्य एवं महानगर में विभिन्न क्षेत्रों में पैच मरम्मत नाली मरम्मत् मैनहॉल को ढकने का कार्य कराया जा रहा है।



जलकल विभाग-जलकल विभाग द्वारा जन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते वार्ड नं0 52. 27. 20. 03, 52, 34, 18, 21, 12. 36 में पेयजल की पाईप लाईन में लीकेज मरम्मत का कार्य कराया गया। वार्ड नं. 53 में पानी न आने की शिकायत को दूर किया गया।


पथ प्रकाश-नगर निगम के पथ प्रकश विभाग द्वारा जन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त वार्डोध्क्षेत्रों के असेवित क्षेत्रों में 13 एलईडी स्ट्रीट लाईट लगायी गयी एवं 24 खराब एलईडी लाईटो की मरम्मत का कार्य कराया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |