लखनऊ: पूजाघर में लगी अगरबत्ती से घर मे लगी आग , घरेलू सामान जलकर खाक
March 04, 2025
लखनऊ। आलमबाग कोतवाली इलाके स्थित मवाइया मिल रोड पर बने एक मकान के पूजाघर में लगी अगरबत्ती से आग लग गई। वहीं कमरे से धुआं निकलता देख परिजनों ने दमकल विभाग को कन्ट्रोल नम्बर पर जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों को मदद से आग बुझाने का प्रयास कर दमकल की गाडी आने के पूर्व आग पर काबू पा लिया। लेकिन घर में लगी इस आग से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। आलमबाग कोतवाली प्रभारी कपिल गौतम ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित मवाइया मिल रोड निवासी अरविन्द शर्मा के अनुसार वह प्राइवेट नौकरी करते हैं और उक्त मकान में परिवार में पत्नी संध्या,बेटी नंदिनी सहित अपनी मां संग रहते हैं। वहीं पीड़ित के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब एक बजे उसकी पुत्री संध्या ऊपर बने पूजा घर में अगरबत्ती जलाकर पूजा करने गई थी। उसके पूजा करने के कुछ देर बाद अचानक कमरे में लगी अगरबत्ती से आग लग गई। वहीं घर में मौजूद लोगों ने कमरे से धुआं निकलता देख कन्ट्रोल नम्बर पर दमकल विभाग को जानकारी दे स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं दमकल की गाडी आने के पहले आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं पीड़ित का कहना था कि घर में लगी इस आग से उनके घर में मौजूद लगभग 50 हजार रुपये का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।
.jpg)