मुरादाबादः युवकों द्वारा दलित किशोरी के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में उतरी शिवसेना
March 08, 2025
मुरादाबाद। दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा दलित किशोरी के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर जिला प्रमुख गुड्डू सैनी के नेतृत्व में शिवसेना के पदाधिकारी भगतपुर थाना क्षेत्र में हुए दलित किशोरी के परिवार जनों से मिलने पहुंचे शिवसेना के जिला प्रमुख ओर अन्य पदाधिकारीयों ने इस घटनाक्रम की कड़े शब्दों में निंदा की दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा दलित किशोरी के हाथ पर तेजाब डालने, जबरन गौ मांस खिलाने एवं अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की कड़े शब्दों में निंदा की शिवसेना के जिला प्रमुख गुड्डू सैनी ने बताया कि जिस तरह से दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा एक दलित किशोरी जिसके हाथ पर ओम बना हुआ था उसके हाथ पर तेजाब डाला गया वह उसे दो माह तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया इससे प्रतीत होता है कि स्थानीय प्रशासन अपनी आंखें बंद करके कार्य कर रहा है जब यह बात मीडिया में आई तो पुलिस प्रशासन की आंखें खुली और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया शिवसेना स्थानीय प्रशासन को चेतावनी देता है कि अगर 48 घंटे के भीतर अन्य लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो शिवसेना सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी गुड्डू सैनी ने किशोरी के परिवार जनों से मिलकर उन्हें शिवसेना की ओर से पूर्ण समर्थन एवं आश्वासन दिया कि शिवसेना का प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी आपके साथ है एवं किशोरी की चाची एवं अन्य परिवार जनों की सुरक्षा की मांग जनपद मुरादाबाद प्रशासन से की। इस अवसर पर उनके साथ राज्य सचिव बाबा कुशाल सिंह, महानगर प्रमुख मनोज कुमार युवा सेना महानगर प्रमुख राकेश कुमार प्रजापति, जिला उप प्रमुख रंजीत कश्यप जिला वरिष्ठ उप प्रमुख विनोद कुमार सिरोही, तिलक सैनी जिला महासचिव ओम प्रकाश सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।