बलियाः जेठ ने छोटे भाई की पत्नी के साथ किया मुहं काला
March 31, 2025
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव में एक कलयुगी जेठ ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ रविवार की देर शाम जबरदस्ती दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है। पीड़िता ने बैरिया थाना में दिए तहरीर में बताया कि नवरात्र के प्रथम दिन का व्रत था।वह देर शाम अपने कमरे में जाकर सो गई थी। बगल के कमरे में सास व मेरी बेटी सोई थी। कमरे में मुझे अकेला सोते देखकर मेरा जेठ कमरे में आ गया और मेरा मुह दबाकर कपड़ा फाड़ दिया और जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। अपने आप को बचाने के लिए धक्का-मुक्की करने लगी और चिल्लाने लगी। मेरी आवाज सुनकर बगल के कमरे में सोई मेरी सास व बेटी आ गई। जिसे देखकर जेठ गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। एसएचओ बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।