प्रयागराज: विकाश खंड शंकरगढ़ में बने अमृत सरोवरों के हाल बेहाल
March 03, 2025
प्रयागराज । विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत बने अमृत सरोवरों के हाल आज भी बेहाल हैं लगातार खबरें चलने के बाद भी जिस प्रकार से अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं इससे साफ जाहिर होता है कि इस भ्रष्टाचार के दलदल में कहीं ना कहीं ब्लॉक के भी अधिकारियों पर खड़ा हो रहा है सवालिया निशान। प्रयागराज शंकरगढ़ विकासखंड में जब एक आईएएस अधिकारी की खंड विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति होती है तो लोगों को बड़ी उम्मीदें थी कि अब शंकरगढ़ विकासखंड विकास की एक नई ऊंचाइयों को जन्म देगा जो अन्य विकास खंडो के लिए नजीर बनेगा। वही ग्रामीणों का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी की कुर्सी संभालने के बाद भी शंकरगढ़ विकासखंड से भ्रष्टाचार मिटाने में असफल साबित होती दिख रहीं वही शंकरगढ़ विकासखंड के भ्रष्ट सचिव और ग्राम प्रधानों पर कार्रवाई न होना अपने आप में एक गंभीर सवालों को जन्म देता है वहीं ग्रामीणों की मानें तो पूर्व खंड विकास अधिकारी के सेवानिवृत होने वआईएएस की नियुक्ति होने के बाद सचिव और ग्राम प्रधान काम करवाना बंद कर बजा रहे चैन की बंसी क्योंकि उन्हें जांच का सता रहा डर क्योंकि मनरेगा बना मनचलों का खेल मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी लगाने में शुमार हैं भ्रष्ट सचिव और ग्राम प्रधान क्योंकि भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचार करेंगे मनरेगा के नाम पर मास्टर रोल में फर्जी हाजिरी लगाकर जेसीबी से काम करवा कर काम को इतिश्री कर देते हैं क्योंकि भ्रष्टाचारियों को मालूम है कि ग्राम पंचायतों में विकास का काम चालू होगा तो खंड विकास अधिकारी द्वारा मौका मुआयना होगा इसलिए कार्य करवाने से कर रहे गुरेज बहरहाल शंकरगढ़ विकासखंड के अमृत सरोवरों की दुर्दशा पर कठोरता पूर्वक कार्रवाई न किए जाने से दिन पर दिन भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।