प्रयागराज। चंद्रकला यूनिवर्सल प्रा. लि. ने विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल को 54 रन से हराकर प्रथम डॉ. डीएन तिवारी स्मृति टी-20 वेटरन क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किये।
विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल पर रविवार को खेले गए मैच में टॉस हारकर चंद्रकला यूनिवर्सल ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन (इमरोज अली 37, शैलेंद्र सिंह 33, आकाश श्रीनेत्र 25, आजाद खान 27, मोहम्मद नसर व सैफ अहमद 22-22, बृजेश यादव 2ध्29, संजय भारती 2ध्33, आशुतोष तिवारी 2ध्38) बनाए। जवाब में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल की टीम 18.2 ओवर में 128 रन (नौशाद अहमद 73, आशुतोष तिवारी 24, उदय प्रताप सिंह 3ध्23, अजय यादव 2ध्27, नितिन कुमार 2ध्28) पर सिमट गई। उदय प्रताप सिंह को आयोजन समिति के उपाध्यक्ष राहुल पांडेय ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। मैच में हितेश श्रीवास्तव और मोहम्मद नबी अंपायर एवं खुर्शीद अहमद स्कोरर रहे।