मुरादाबादः युवक की रहस्यमय मौत पर मुख्य मार्ग पर शव रख परिजनो के हंगामे पर पहुची पुलिस
March 04, 2025
पाकबड़ा।। युवक को जान से मारने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से शव को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई। परिजनों को काफी देर समझाने के बाद शव को सड़क से हटाया गया। सभी वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया। पुलिस के आने के बाद परिजनों ने भट्टा स्वामी एवं ठेकेदार के खिलाफ तहरीर दे दी है। हाईवे पर जाम लगाने की सूचना पर थाना प्रभारी पाकबड़ा भी दलबल के साथ पहुंचे।
थाना क्षेत्र मझोला के ग्राम मंगूपुरा निवासी टिंकू पुत्र जय सिंह उम्र करीब 22 वर्ष अपनी पत्नी गुड्डी के साथ मालीपुर में स्थित चांद के भट्टे पर मजदूरी का काम करता था। भट्टे पर ही सभी लोग रहते थे। सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचायत नामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मंगलवार को पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन एवं ग्रामवासी शव को वहां से लाकर एमडीए ऑफिस के सामने सड़क पर शव रख दिया। परिजन एवं ग्राम वासियों ने शव को सड़क पर रखकर दोनों तरफ की सड़क जाम कर दी। भट्टा स्वामी चाँद एवं ठेकेदार के खिलाफ नारेबाजी कर कर जान से मारने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। वहां पर रखी बेरीकेटिंग को सड़क के दोनों और लगाकर जाम लगा दिया। ट्रैक्टर ट्राली रोड पर खड़ी कर सभी ट्रैफिक को रोक दिया गया। जैसे ही जाम लगाने की सूचना पुलिस को मिली मझोला थाना प्रभारी मोहित चैधरी एवं पाकबड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार दलबल के साथ पहुंचे। परिजनों को काफी देर समझाने के बाद शव को रोड से हटाया गया। उसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया गया। पुलिस ने कहा कि जाम क्यों लगा रहे हो जो भी कार्यवाही करनी है उसके लिए तहरीर दो तब जाकर उन्होंने तहरीर दी और उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।