Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुरादाबादः बरेली जोन की 73वी अंतर जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ


  • डीआईजी रेंज मुनिराज जी और एसएसपी सतपाल अंतिल ने किया प्रतियोगिता का शुभारंभ
  • 4 मार्च से 7 मार्च तक मुरादाबाद में आयोजित होगी प्रतियोगिता
मुरादाबाद। बरेली जोन, की 73वीं अन्तर जनपदीय एथलेटिक कलस्टर महिलाध्पुरूष एथलेटिक, साईक्लिंग प्रतियोगिता-2025 का आयोजन पुलिस लाईन मुरादाबाद में 4 मार्च 2025 से 7 मार्च 2025 किया जा रहा है। जिसमें बरेली जोन के जनपद मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बिजनौर अमरोहा, बरेली, बदांयू, शाहजहॉपुर तथा पीलीभीत की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। प्रतियोगिता मे कुल 135 खिलाडियो द्वारा प्रतिभाग किया गया । गत वर्ष भी उक्त प्रतियोगिता जनपद मुरादाबाद में आयोजित की गयी थी।

प्रतियोगिता का शुभारम्भ मंगलवार को श्री मुनिराज जी डीआईजी रेंज मुरादाबाद द्वारा श्री सतपाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। दोनों ही अधिकारियों ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलकर सभी का परिचय प्राप्त किया। प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को 1500 मीटर पुरूष वर्ग में सौरभ शाहजहॉनपुर प्रथम व सरवन मान मुरादाबाद द्वितीय, महिला वर्ग मे पूजा मुरादाबाद प्रथम व निकिता बदाँयू द्वितीय स्थान पर रही । 400 मी. पुरूष वर्ग मे देवेश बरेली प्रथम रूपक पीलीभीत द्वितीय स्थान पर व महिला वर्ग मे रीचा रामपुर प्रथम व शिखा बिजनौर द्वितीय स्थान पर रही। पोलवाल्ट पुरूष वर्ग मे सुधीर शर्मा प्रथम कपिल अत्री मुरादाबाद व कपिल राणा बरेली संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे । महिला वर्ग मे डोली बरेली प्रथम व संध्या मुरादाबाद द्वितीय स्थान पर रही। भाला फेक मे मुज्जमिल रामपुर प्रथम व मोहित रामपुर द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कविता शाहजहॉपुर प्रथम व देवेन्द्री रामपुर द्वितीय स्थान पर रही। लम्बी कूद पुरूष वर्ग मे रोहित सम्भल प्रथम व आसिफ बरेली द्वितीय स्थान पर महिला वर्ग मे हीना रामपुर प्रथम डोली बरेली द्वितीय स्थान पर रही।

उक्त प्रतियोगिता में श्री करतार सिंह, श्रीमती ललिता चैहान, श्री फिरोज खान, एसआई दुष्यन्त सिंह, पीटीआई सुधीर शर्मा, पीटीआई प्रेम सिंह, पीटीआई मनोज शर्मा, आरक्षी रविन्द्र कसाना ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता का समापन 7 मार्च 2025 को सांय 4 बजे पुलिस लाईन मुरादाबाद में किया जायेगा।

रिपोर्ट- सनेश ठाकुर Verified Badge

Reported by: Senior Journalist

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |