Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मुरादाबादः डिस्ट्रिक्ट इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की सभा आयकर भवन में आयोजित की हुई सभा


मुरादाबाद। डिस्ट्रिक्ट इनकम टैक्स बार एसोसिएशन की सभा आयकर भवन में आयोजित की गई सभा की अध्यक्षता अरविंद कुमार सिंघल द्वारा संचालन अतुल सक्सेना द्वारा किया गया सभा में पिछली मीटिंग की रिपोर्ट पढ़ी गई जिसका सभी सदस्यों द्वारा समर्थन किया गया राजीव कुमार रस्तोगी अधिवक्ता द्वारा आयकर के प्रविधानों के बारे मे जानकारी देते हुए कहा कि धारा 87। के अंतर्गत टैक्स की रिबेट 25 हजार से बढ़ाकर 60 हजार कर दी गई है परंतु इस रिबेट मे स्पेशल इनकम पर लगने वाले टैक्स को शामिल नहीं किया जायेगा स्पेशल इनकम पर अलग से टैक्स लगाया जायेगा इसके बाद साझेदारी फर्मों के पार्टनर्स के वेतन,कमीशन,पूंजी पर ब्याज आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी शिशिर गुप्ता द्वारा जीएसटी के फॉर्म ईएनआर 03 के बारे में बताया गया तथा कहा कि अपंजीकृत व्यक्ति को इसके लिए ई वे बिल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा यह फार्म ई-वे बिल पोर्टल के माध्यम से हेंड़ीक्राफ्टस गुड्स के अपंजीकृत व्यापारी द्वारा ऑनलाइन जारी किया जाएगा, अन्य वस्तुओ में व्यापार करने वाले अपंजीकृत व्यक्ति के लिए यह अभी वैकल्पिक है अंकित गुप्ता एडवोकेट ने मार्च 2025 में होने वाले अति आवश्यक कंप्लायंस की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अगर वित्तीय वर्ष 2025 26 में कंपोजिशन स्कीम लेनी है तो 31 मार्च तक सीएमपी 02 फाइल करना होगा। एक्सपोर्ट सप्लाई के लिए एलयूटी बॉन्ड भी 31 मार्च 2025 तक अप्लाई करना हैं। तथा जीएसटी की एमनेस्टी स्कीम के बारे मे विस्तार से जानकारी दी और बताया कि 31 मार्च 2025 तक मांगे गए टैक्स का पूरा भुगतान करके वर्ष 2017 2018, 2018 2019 व 2019 2020 के ब्याज व पेनल्टी माफी योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने जीएसटी रिटर्न्स की अंतिम तिथि, गुड्स ट्रांसपोर्ट एजेंसी एवं एचएसएन कोड की जानकारी भी दी । अध्यक्ष अरविंद सिंघल द्वारा जीएसटी के सेक्शन 16(5) तथा 36(4) पर अपने विचार रखे गए,दिनेश गुप्ता अधिवक्ता द्वारा कहा गया कि सभी सदस्यों को जीएसटी का अध्ययन करना चाहिए सभा के दौरान शिशिर गुप्ता अधिवक्ता का उत्तर प्रदेश टैक्स बार एसोसिएशन मे रूल एण्ड ऐक्ट कमेटी का मुरादाबाद जोन का को चेयरमैन पर फूलमाला पहना कर बधाई दी गई सभा में उपदेश चंद्र अग्रवाल ,दीयक अग्रवाल,अजय अग्रवाल,हरि शंकर पाल,आलोक सैनी,निखिल रंजन अग्रवाल,प्रवीण रावत गौरव गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |