- लखनऊ सीएम आवास पर तैनात था पीएसी जवान
- छुटटी लेकर ट्रेन से अपने घर मुजफफरनगर जा रहा था जवान
- शरीर क्षत विक्षत होकर रेलवे टै्रक पर बिखरा
- मीरगंज एसओ और सीओ मौके पर पहुंचे
- एसपी साउथ बरेली अंशिका वर्मा भी घटनास्थल पहुंचीं
जानकारी के मुताबिक जनपद मुजफफरनगर के गांव मनोरा थाना सिखेड़ा निवासी अंकुर कुमार पुत्र पुत्र राकेश कुमार विगत 2022 में पीएसी में भर्ती हुआ था और वह 47 बटालियन एच दल पीएसी गाजियाबाद का जवान था जोकि वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ के आवास की सुरक्षा में तैनात था। बताया जाता है कि पीएसी जवान अंकुर कुमार अवकाश लेकर अपने घर मुजफफर नगर के गांव मनोरा के लिए ट्रेन से लौट रहा था। कि उसकी रविवार की भोर सवेरे ट्रेन हादसे में दर्द नाक मौत हो गयी। रेलवे विभाग की ओर से प्राप्त मैमो के तहत तत्काल मीरगंज कोतवाली प्रभारी प्रयागराज सिंह और सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। तो नेशनल हाइवे 24 नल नगरिया अडडे से गांव गूला जाने वाली रेलवे क्रासिंग केबिन संख्या 375-सी के पूर्वी दिशा में खम्भा नंबर 1335 के समीप आरक्षी अंकुर कुमार का शव क्षत विक्षत हालात में तकरीबन 10 मीटर दूरी तक बिखरा मिला और टै्रक पर व आसपास खून बिखरा पाया गया। पुलिस को मौके से ही मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए मोवाइल व अन्य माध्यमों से घटना की सूचना मृतक के परिजनों तक दी और शव को पीएम हेतु मोर्चरी हाउस भेज दिया। बताया जा रहा है कि घटना रविवार की सुबह 05 बजकर 50 मिनट और 06 बजे के मध्य घटित हुई। और उस दौरान पदमावती एक्सप्रेस चंद समय के लिए रूकी बताई जाती है। लोग कयास लगा रहे हैं कि ट्रेन के चंद समय रूकने के दौरान आरक्षी जवान नीचे उतरा होगा और ट्रेन चलने के दौरान चढ़ते वक्त पैर फिसलने से वह पहिये के नीचे आ गया होगा और उसकी हादसे में मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक साउथ बरेली अंशिका वर्मा भी घटना स्थल पहुंचीं
मीरगंज इलाके में सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान आरक्षी अंकुर कुमार की ट्रेन हादसे में हुई दर्दनाक मौत की सूचना पर बरेली की पुलिस अधीक्षक साउथ अंशिका वर्मा भी मौके पर पहुंचीं और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए स्थानीय पुलिस से हादसे के संदर्भ में पूरी जानकारी हांसिल की।