घर की सफाई के साथ ही बाथरूम को साफ-सुथरा रखना भी जरूरी हो जाता है। गंदे बाथरूम में तेजी से जर्म्स पैदा होते हैं जो आपको बीमार बना सकते हैं। कुछ लोग बाथरूम के फर्श, टाइल्स, पॉट और सिंक को तो साफ कर लेते हैं लेकिन बाथरूम में रखी चीजों को साफ करना भूल जाते हैं। खासतौर से बाथरूम में इस्तेमाल होने वाली बाल्टी, मग और स्टूल काफी गंदे हो जाते हैं। बाल्टी और मग में पानी के पीले जिद्दी निशान पड़ जाते हैं। धीरे-धीरे बाल्टी और मग का रंग पीला पड़ने लगता है। ऐसे में गंदी बाल्टी और मग को इस्तेमाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। आज हम आपको बाथरूम की बाल्टी और मग को साफ करने का आसान तरीका बता रहे हैं। जिससे सारे दाग निकाल जाएंगे और बाल्टी मग एकदम नए जैसे चमकने लगेंगे।
बाल्टी मग को कैसे साफ करें
बाथरूम क्लीनर- बाथरूम साफ करते वक्त ही जैसे आप दूसरी जगहों पर क्लीनर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ते हैं वैसे ही बाल्टी, मग और बथरूम में रखे स्टूल पर कोई भी बाथरूम क्लीनर को लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें। अब आप इन्हें स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें। हफ्ते में 1 बार इस तरह बाल्टी मग को साफ करने से कुछ ही दिनों में नए जैसी शाइन आ जाएगी। आपको बाल्टी मग साफ करने के लिए अलग से कोई दूसरा सॉल्यूशन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पानी के पीले दाग धब्बे आसानी से क्लीन हो जाएंगे।
सोडा और नींबू- बाथरूम में रखे सामानों को साफ करने के लिए सोडा और और नींबू का उपयोग कर सकते हैं। इससे पानी के दागों को आसानी से हटाया जा सकता है। सोडा और नींबू का एक गाढ़ा घोल बना लें और इसे पानी के दाग, बाल्टी, मग और स्टूप पर लगाएं। थोड़ी देर के लिए ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। इसके बाद स्क्रबर से रगड़ते हुए बाल्टी, मग को क्लीन कर लें। इससे गंदे बाल्टी मग आसानी से साफ हो जाएंगे और एकदम नए जैसे चमचमाने लगेंगे।
एसिड- कुछ लोग बाथरूम साफ करने के लिए एसिड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बाथरूम क्लीनिंग के लिए हल्का एसिड इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि एसिड से निशान बन जाते हैं। एसिड में थोड़ा पानी मिला लें और जिद्दी दागों पर लगाकर फैला दें। बाथरूम में रखे मग, बाल्टी या दूसरी चीजों पर भी एसिड लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद हाथ में ग्लब्स पहनकर किसी ब्रश की मदद से साफ कर लें। इससे आपका गंदा बाथरूम चमकने लगेगा। ध्यान रहे एसिड आपकी स्किन से टच नहीं होना चाहिए।
बाथरूम क्लीनर- बाथरूम साफ करते वक्त ही जैसे आप दूसरी जगहों पर क्लीनर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ते हैं वैसे ही बाल्टी, मग और बथरूम में रखे स्टूल पर कोई भी बाथरूम क्लीनर को लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें। अब आप इन्हें स्क्रबर की मदद से रगड़कर साफ कर लें। हफ्ते में 1 बार इस तरह बाल्टी मग को साफ करने से कुछ ही दिनों में नए जैसी शाइन आ जाएगी। आपको बाल्टी मग साफ करने के लिए अलग से कोई दूसरा सॉल्यूशन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे पानी के पीले दाग धब्बे आसानी से क्लीन हो जाएंगे।
सोडा और नींबू- बाथरूम में रखे सामानों को साफ करने के लिए सोडा और और नींबू का उपयोग कर सकते हैं। इससे पानी के दागों को आसानी से हटाया जा सकता है। सोडा और नींबू का एक गाढ़ा घोल बना लें और इसे पानी के दाग, बाल्टी, मग और स्टूप पर लगाएं। थोड़ी देर के लिए ऐसे ही लगाकर छोड़ दें। इसके बाद स्क्रबर से रगड़ते हुए बाल्टी, मग को क्लीन कर लें। इससे गंदे बाल्टी मग आसानी से साफ हो जाएंगे और एकदम नए जैसे चमचमाने लगेंगे।
एसिड- कुछ लोग बाथरूम साफ करने के लिए एसिड का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि बाथरूम क्लीनिंग के लिए हल्का एसिड इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि एसिड से निशान बन जाते हैं। एसिड में थोड़ा पानी मिला लें और जिद्दी दागों पर लगाकर फैला दें। बाथरूम में रखे मग, बाल्टी या दूसरी चीजों पर भी एसिड लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद हाथ में ग्लब्स पहनकर किसी ब्रश की मदद से साफ कर लें। इससे आपका गंदा बाथरूम चमकने लगेगा। ध्यान रहे एसिड आपकी स्किन से टच नहीं होना चाहिए।