संत कबीर नगर: ईद की नमाज में मुल्क की फलाह बहबूद व तरक्की के लिए दुआएं करें - आफताब आलम खान
March 30, 2025
संत कबीर नगर। संत कबीर नगर जिले के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत आफताब आलम खान ने बताया कि रमजान के महीने में ही कुरान शरीफ नाजिल हुआ। इसे जिब्राइल अलैहिस्सलाम मालिक के वहां से लेकर के दुनिया में आए इसलिए रमजान का महीना बड़ा ही महत्वपूर्ण होता है। इस महीने में सवाब का रेशियो कई गुना बढ़ा दिया जाता है जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा इबादत करते हैं और वह दिल खोल करके दान देते हैं। इस रमजान के महीने में शैतान को कैद कर दिया जाता है जिससे आदमी बुराइयों से बचे और नेक कामों को ज्यादा से ज्यादा करें। उक्त विचार सपा की वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आफताब आलम खां ने छितही स्थित अपने निवास पर ईद की बधाई देते हुए एक प्रेस वार्ता में व्यक्त किया। खान साहब ने आगे कहा कि खुशियों से लबरेज इस त्यौहार को मनाएं इसके साथ ही साथ खुशियां बांटे तथा प्यार और मोहब्बत का पैगाम दें। कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे किसी दूसरे समाज के लोगों की भावनाएं हताहत हों। उन्होंने कहा की ईद की नमाज में मुल्क में अमन शांति व मुल्क की फलाह महबूब वह तरक्की के लिए दुआएं करें। इस मौके पर जमशेद आलम खान, शमशेर आलम खान, बदरे आलम खान, महमूद अहमद, मुन्नीलाल सिंह व श्याम बली सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
