संत कबीर नगर: नगर पंचायत मेंहदावल में श्रीराम कथा का आयोजन भव्य कलश यात्रा के हुआ शुभारंभ
March 30, 2025
संत कबीर नगर। संत कबीर नगर जिले के नगर पंचायत मेहदावल के राजाबारी में धार्मिक अनुष्ठान के दृष्टिगत श्री राम कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ किया गया। जिसमें अयोध्या धाम से आए हुए विश्व वैदिक धर्म संघ अयोध्या के श्री जगत गुरु शंकराचार्य, ओम प्रपन्नाचार्य मानस के मार्गदर्शन में आज भवन कलश यात्रा राजाबारी से प्रारम्भ होकर पंचमुखीनाथ मंदिर, पक्का पोखरा होते हुए श्री दुर्गा मंदिर बाराखाल, चैबे डिहवा ,उत्तर पट्टी श्री शीतला माता मंदिर, बैंक चैराहा होते हुए श्री कुबेर नाथ मंदिर, पर भगवान भोले नाथ के मंत्रोच्चारण के साथ पूजन अर्चन कर समस्त भक्तों ने जल भरा और पुनः राजाबारी मेंहदावल के पंडाल में पहुंचा। आपको विदित हो कि कार्यक्रम के आयोजनकर्ता ने कहा कि राजखबारी में धार्मिक अनुष्ठान श्री राम कथा का शुभारंभ आज दिनांक- 30-03-2025 से सायं 7ः00 बजे से प्रारंभ होकर 5 अप्रैल तक चलता रहेगा और 6 अप्रैल को भगवान श्री राम का जन्मोत्सव के साथ कथा का समापन होगा।उन्होंने ने समस्त भक्तजनों से अपील करते हुए कहा कि चल रहे इस आध्यात्मिक आयोजन में समयानुसार पहुंचकर कथा का लाभ उठाएं।वहीं इस कार्यक्रम के लिए नगर निवासियों, खासतौर से आयोजन समिति को धन्यबाद दिया। उन्होंने राजाबारी में होने वाले इस विराट आयोजन में हमेशा सहयोग करते रहने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर विधान सभा मेहदावल के विधायक अनिल त्रिपाठी, आयोजन समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदेव पाण्डेय, वार्ड नम्बर 17 के सभासद मंजीत मौर्य, राजमणि पाण्डेय,संजय पाण्डेय, सुरेन्द्र पाण्डेय, नागेन्द्र, राजन सिंह, अतुल सिंह, हरीश दुबे, सुनील, प्रेम पाण्डेय सहित अनेक भक्त जन एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
