बलिया। नागाजी सरस्वती शिशु मंदिर मठ नागाजी भृगुआश्रम बलिया में बीते दिनों सम्पन्न वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग किए विद्यालय के भईया-बहिनों को सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बलिया नगर के सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री, बाल
कल्याण के अध्यक्ष ब्रजेश शुक्ल उपाख्य सनजी शुक्ल द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती व मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के बाद सम्मान समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सह नगर संघचालक परमेश्वरनश्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने उपस्थित भैया बहनों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाइयां दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया। मंचासिन अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश सिंह ने कराया। सम्मान समारोह की उपादेयता पर विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रकाश डाला। संचालन प्रियंका राय ने किया।
इस अवसर पर नगर समाज सेवी श्याम नारायण परिहार का आशीर्वचन प्राप्त हुआ। उक्त अवसर पर कनक चक्रधर, समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य घनश्याम नारायण पांडेय ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया।