कन्नौज: कच्ची शराब बनाने के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान: 20 लीटर कच्ची शराब सहित किया गिरफ्तार
March 04, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशन में होली त्योहार से पूर्व प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह तड़के क्षेत्र के ग्राम खाड़ेदेवर में छापेमारी कर एक युवक को रंगे हाथ कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर लिया इस दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस ने भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद कर एक युवक को हिरासत में लेने के उपरांत सैकड़ों लीटर लहन को नष्ट कर दिया।
विवरण के अनुसार मंगलवार की सुबह कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार, उपनिरीक्षक राजेश प्रताप सिंह ज्ञानेंद्र सिंह सुनील चैधरी सहित हमराह सिपाही अमन सिंह नीरज कुमार के साथ क्षेत्र के ग्राम खाड़ेदेवर गिहार बस्ती स्थित एक मकान में छापेमारी की जहां एक युवक रंगे हाथ कच्ची शराब उतरते समय बनाने के उपकरण एवं 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर डेढ़ सौ लीटर लहन नष्ट करने की कार्रवाई की गई पुलिस हिरासत में आरोपी युवक ने अपना नाम सरजू गिहार पुत्र जगदीश निवासी ग्राम खाड़ेदेवर बताया है इस दौरान प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। इसके बाद पुलिस ने खाड़ेदेवर गांव में अभियान चलाया और कच्ची शराब बनाने में प्रयोग किए जाने वाले लहन को बरामद किया है। दर्जनों डिब्बों को पुलिस ने जो जमीन में दबाकर रखे गए थे उन्हें निकालकर उनमें भरे लहन को मौके पर नष्ट कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध कच्ची शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया है।