बलियाः होंडा सिटी कार में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार
March 04, 2025
\
बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने अपराध की रोकथाम व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे सघन अभियान के क्रम में हल्दी पुलिस ने होली से पहले सोमवार की रात होंडा सिटी कार में अवैध देशी व अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार हल्दी पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार व उदय प्रताप सिंह हमराही राकेश पाल व अन्य पुलिस कर्मियों के के साथ सोमवार की रात करीब 11रू30 बजे एनएच 31 बलिया-बैरिया मार्ग पर अगरौली ढाले पर स्थित यश बाबा मंदिर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक सिलवर रंग की डीएल 4सी एनए- 0309 होण्डा सिटी कार को रोक कर तलाशी ली गई, तो कार के पिछली सीट व वाहन की डिग्गी से आठ पीएम ब्राण्ड की दो पेटी (प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक) कुल 96 पैक प्रत्येक पैक में 180 एमएल व 03 पेटी रायल स्टैग ब्राण्ड की 750 एमएल की प्रत्येक पेटी में 12 बोतल कुल 36 बोतल 44.28 लीटर अंग्रेजी शराब व 04 पेटी बंटी बबली ब्राण्ड देशी शराब की प्रत्येक पेटी में 45 पीस टेट्रा पैक कुल 180 पैक प्रत्येक पैक में 200 एमएल देशी शराब कुल 36 लीटर देशी शराब बरामद किया गया।पुलिस ने कार के साथ पकड़े गए व्यक्ति से पूछ ताछ किया तो अभियुक्त ने अपना नाम लल्लन कुमार (25) पुत्र स्व0 सुरेंद्र भगत निवासी पीठाघाट रामपुर थाना गरखा जिला सारण बिहार बताया।पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया।