प्रतापगढः वार्षिकोत्सव समारोह में जिला जज सुमित पवार ने किया शिरकत
March 30, 2025
प्रतापगढ़। जिले के चिलबिला बाजार एलजी चैराहा के समीप एलजी अकादमी में तीसरा वार्षिकोत्सव समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्याम शंकर द्विवेदी ने स्वागत भाषण में शिक्षा और संस्कार के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अपर जिला जज सुमित पंवार ने छात्रों को मेहनत और अनुशासन का पाठ पढ़ाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की छात्रों ने सरस्वती वंदना, नृत्य, नाटक, संगीत, कठपुतली डांस, चंद्रयान एक्ट, वेलकम डांस और विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विशेष रूप से देशभक्ति नृत्य और सामाजिक संदेश देने वाले नाटकों को दर्शकों ने खूब सराहा। साथ ही, मेधावी छात्रों और खेल-कूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई, जिसमें शैक्षिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रबंधिका बेबी द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। यह वार्षिकोत्सव छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा और सभी ने इसे सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया।
इस अवसर पर सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, प्रिंसिपल प्रेमा शुक्ला, आरती, पियूष, दिव्य प्रकाश, पी.एन, राकेश, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
