आज दुनिया के हर देश के साथ भारत के आर्थिक संबंध मजबूत-पीएम मोदी
March 04, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (4 मार्च) को MSME सेक्टर को लेकर आयोजित पोस्ट बजट वेबिनार को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, पिछले दस सालों में भारत ने कई अहम बदलावों को देखा है, जो न केवल देश के आंतरिक विकास में योगदान दे रहे हैं, बल्कि भारत को वैश्विक मंच पर एक प्रमुख आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित कर रहे हैं. आज दुनिया के हर देश के साथ भारत के आर्थिक संबंध मजबूत हो रहे हैं और ये भारत को एक आर्थिक गंतव्य के रूप में बढ़ावा देता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि किसी भी देश के विकास के लिए स्थिर नीतियां और अनुकूल व्यापारिक माहौल बेहद अहम होते हैं. उन्होंने ये भी बताया कि इसके तहत 'जन विश्वास अधिनियम' को लागू किया गया, जिसका उद्देश्य देश में जटिलताओं को कम करना था. इसके साथ ही केंद्रीय और राज्य स्तर पर 40,000 से ज्यादा अनुपालनों को खत्म कर दिया गया, जिससे बिजनेस करने में आसानी हुई है. पीएम मोदी का मानना है कि ये प्रक्रिया निरंतर चलनी चाहिए ताकि देश का विकास और कारोबार की स्थिति बेहतर हो सके.
भारत ने अपनी रिफॉर्म प्रक्रिया की गति को तेज किया है और ये बदलाव देश की आर्थिक नीतियों के लिए निर्णायक साबित हो रहा है. आज पूरी दुनिया भारत को एक 'ग्रोथ सेंटर' के रूप में देख रही है, जो वैश्विक व्यापार के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन चुका है. पीएम मोदी ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि भारत का आर्थिक सुधार केवल भारत के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा.
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भारत की बढ़ती आर्थिक स्थिति और तेजी से हो रहे सुधारों ने इसे दुनिया भर में एक सम्मानित और विश्वास का केंद्र बना दिया है. भारत के विकास के इस नए दौर में प्रधानमंत्री मोदी की रणनीतियां और सुधार कार्यक्षमता अहम भूमिका निभा रही हैं.