मुसाफिरखानाः गाजे बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा
March 03, 2025
मुसाफिरखाना/अमेठी। क्षेत्र के बेसारा पूरब गांव में साप्ताहिक भागवत कथा से पूर्व सोमवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कथा स्थल से शुरू होकर गांव के विभिन्न मार्गों से होती हुई दंडेश्वर धाम पहुंची जहाँ महिलाओ ने पूजन अर्चन की। इसके बाद सभी महिलाओ ने आचार्यो के विधि विधान के द्वारा अपने अपने कलश में जल को भरा।कलश यात्रा में शामिल महिलाएं सिर पर मंगल कलश रखकर संकीर्तन करते चल रहीं थीं। कलश यात्रा का गांव में कई स्थानों पर लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। कलश यात्रा के बाद अयोध्या धाम से पधारे कथावाचक गरुणेश जी महाराज ने अपने मुखारविंद से भागवत कथा के महत्व के विषय में श्रद्धालुओं को जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजन कर्ता वरुण मिश्र अन्ना ने बताया कि साप्ताहिक भागवत कथा 4 मार्च से लेकर 10 मार्च तक चलेगी।12 मार्च को पूर्ण आहुति होने के बाद भंडारा किया जाएगा।
