उन्नाव: हिन्दू नववर्ष का ढोल नगाड़ों से स्वागत कर भाजपा नेता विमल द्विवेदी ने लोगो को चन्दन टीका कर दी बधाई
March 30, 2025
उन्नाव। नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक व भाजपा नेता विमल द्विवेदी की अगुवाई में संस्था के पदाधिकारियों ने गत वर्षों की भांति चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नव संवत्सर 2082 के शुभ अवसर पर नगर में आमजन, व्यापारी वर्ग आदि को चंदन का टीका कर ,रामनाम का अंग वस्त्र पहनाकर हिन्दू नव वर्ष की बधाई दी । इसी क्रम में वो गाँधी नगर तिराहे से लेकर बड़े चैराहे सहित नगर मुख्य बाजार में व्यापारियों से मिलकर उनका तिलक किया और बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया, साथ ही युवाओं को शुभकामनाएं दी भारतीय नववर्ष की ।
विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा हम हिंदुओ का नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरू होता हैं। हिन्दुओ में अब कुछ हद तक जागरण होने से हिन्दू समाज अब अपनी महान संस्कृति की तरफ फिर आकर्षित हो रहा है, और पूरी दुनिया भी सनातन संस्कृति को स्वीकार भी रही है, योगध्आयुर्वेद का डंका आज पूरी दुनिया मे बज रहा हैं।दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता के संवाहक हिन्दू समाज को इस दिन के लिए विशेष तौर पर याद करना चाहिए, क्योंकि परमपिता ब्रह्मा जी सृष्टि की संरचना इसी दिन शुरू की थी व कालांतर में जब कभी शकों ने भारत भूमि पर आक्रमण किया था तो सम्राट विक्रमादित्य ने उन्हें पराजित कर विक्रम कैलेण्डर की शुरुआत की थी।
हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,राकेश राजपूत, कमलेश बाजपेई गायत्री परिवार, सुनील भदौरिया, योगेंद्र तिवारी , राघवेंद्र पांडेय, विष्णु गुप्ता, अभिषेक तिवारी ,अभी तिवारी, अलोक शुक्ला , धर्मेंद्र शुक्ला , शिवम् शुक्ला ,योगेश बाजपेई ,शिवम आजाद , सहित आधा सैकड़ा पदाधिकारियों ने दी भारतीय नववर्ष व नवरात्रि की शुभकामनाये ।
