सनेश ठाकुर
मुरादाबाद (विधान केसरी)। आज डीआइजी रेंज मुनिराज जी ने एसएसपी सतपाल अंतिल के साथ परेड का निरीक्षण किया और सलामी के पश्चात पीआरवी वाहनों, थाना मोबाईल आदि को चेक कर पुलिस लाइन्स का भ्रमण किया। इस दौरान एसपी सिटी रणविजय सिंह, एसपी रूरल आकाश सिंह, एसपी ट्रैफिक समेत पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी डीआइजी के निरीक्षण में शामिल रहे।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उप महानिरीक्षक मुरादाबाद द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के साथ परेड सलामी के पश्चात परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया गया तथा पुलिसकर्मियों का फिटनेस परीक्षण रिजर्व पुलिस लाइन्स ग्राउन्ड में लिया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,पुलिस अधीक्षक यातायात व क्षेत्राधिकारी कटघर/कांठ के साथ पीआरवी वाहनों, थाना मोबाईल, जीप, लैपर्ड आदि को वाहन में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों आदि सहित चेक किया गया तत्पश्चात क्वार्टर गार्द सलामी के पश्चात क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके पश्चात रिजर्व पुलिस लाइन्स का भ्रमण करते हुए मेस, बैरक, आवासीय परिसर(फैमिली लाइन्स),निर्माणाधीन कार्यों व कार्यालयों का निरीक्षण कर, साफ-सफाई आदि को देखा गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।