ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है और टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बड़े बदलाव किए हैं. वहीं टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू शॉर्ट को बाहर करके कूपर कॉनोली को मौका दिया है. वहीं स्पेन्सर जॉनसन की जगह तनवीर सांघा को मौका मिला है. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पिछले 4 मैचों में तीसरा मौका होगा जब टीम इंडिया टारगेट का पीछा करेगी.
दुबई में सेमीफाइनल मैच एकदम नई पिच पर खेला जाएगा. पिच बहुत सूखा है, जिस कर बड़े-बड़े क्रैक दिख रहे हैं. अब तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में दुबई में खेले गए मैचों में कोई टीम 250 रन तक नहीं पहुंची है. बता दें कि यहां पुरानी गेंद से अब तक स्पिन गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया है, वहीं बल्लेबाजी करना पाकिस्तानी पिचों की तुलना में उतना आसान नहीं रहा है.
भारतीय टीम एक बार फिर 4 स्पिन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रही है. इन 4 स्पिन गेंदबाजों के नाम रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैं. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी टीम में बदलाव करके एक एक्स्ट्रा स्पिन गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में लाया है. तेज गेंदबाज स्पेन्सर जॉनसन को बाहर बैठाकर तनवीर सांघा को लाया गया है. वो एडम जैम्पा का साथ देंगे. वहीं पिच का हाल देखते हुए ग्लेन मैक्सवेल, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन भी गेंदबाजी करते दिख सकते हैं.
भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिश, एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, तनवीर सांघा