अमेठीः सात दिवसीय एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ
March 03, 2025
अमेठी। सोमवार को राजर्षि रणंजय सिंह आसल देव पीजी कॉलेज पीपरपुर में श्राष्ट्रीय सेवा योजनाश् के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रमाधिकारी डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह व महाविद्यालय की प्रचार्या डॉ० संगीता सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत एवं लक्ष्य गीत को स्वयं सेवकों के द्बारा प्रस्तुत किया गया और शिविर का समापन 9 मार्च को होगा। एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ शैलेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य सामुदायिक सेवा,समाजिक सेवा होता है। अपने लिए तो सब करते हैं, जो दूसरों के हितों के बारे में सोचें,वही महान है। उन्नति का मार्ग समाज सेवा से ही सम्भव है। भारत युवाओं का देश है, युवा ही राष्ट्र मे परिवर्तन ला सकता है । स्वामी विवेकानंद देश व विदेश में युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। डॉ पूनम मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना की शुरुआत राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी के जन्म शताब्दी वर्ष 1969 को बी के राय के द्बारा 47 महाविद्यालयों के सहयोग से शुरू किया गया था। मानव जीवन के रहन सहन,शिक्षा विस्तार, समाज के लोगों को जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य डॉ संगीता सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस का मोटो वाक्य ( मैं नहीं आप) की उपयोगिता को बतलाया और लक्ष्य सामुदायिक सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना है। कार्यक्रम में डॉ सवेश श्रीवास्तव,नन्द कुमार यादव,सूबेदार यादव,संतोष कुमार, रेनू यादव व महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। प्रथम दिवस का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।