बाराबंकीः जन औषधि दिवस पर गुणवत्तापूर्ण दवाओं के लिए सरकार प्रतिबद्ध- अरूण सिंह
March 07, 2025
बाराबंकी। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद ने जिले में शुक्रवार को जन औषधि दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय मैं जिले के जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जन औषधि के सातवें स्थापना दिवस पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की । राष्ट्रीय महामंत्री ने जिले के सभी नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती दवाएं उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि यह पहल स्वस्थ और मजबूत भारत की दिशा में सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में मील का पत्थर साबित होगी। जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियां को विस्तार से बताया। मौका जरूर जन औषधि दिवस के स्थापना दिवस का रहा लेकिन उन्होंने इससे इतर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि योगी सरकार ने प्रदेश के चैमुखी विकास के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी जो आज आप लोगों के सामने दिख रही है। उन्होंने महाकुंभ में योगी सरकार की व्यवस्था की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर खाद्य एवं रसद मंत्री सतीश शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद मौर्य पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित सिंह हैदरगढ़ विधायक दिनेश रावत पूर्व भाजपा नेता डॉ विवेक वर्मा एमएलसी हरगोविंद सिंह , जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत भाजपा नेत्री नेहा आनंद भाजपा मीडिया प्रभारी विजय आनंद बाजपेई सैकड़ो की संख्या में सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे। अरुण सिंह ने भाजपा जनप्रतिनिधियों से सरकार कि इस महत्वाकांक्षी योजना को जन-जन तक पहुंचाने की करते हुए कहा कि जन औषधि दिवस इसलिए मनाया जाता है जिससे जन औषधि के प्रति आम नागरिकों की जागरूकता बढ़ और सस्ती जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा मिल सके । उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाजार में बिक रही ब्रांडेड दावों की तुलना में जन औषधि केंद्र में दवाइयां 50 से प्रतिशत सस्ते में मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस पहल के पहल के माध्यम से सरकार न केवल स्वास्थ्य सेवा को किफायती बना रही है, बल्कि स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा दे रही है। जन औषधि केंद्रों की बढ़ती संख्या यह दर्शाती है कि यह योजना आम लोगों के लिए लाभदायक साबित हो रही है।
