लखनऊ: जिला सहकारी बैंक की 95वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक संपन्न
March 02, 2025
लखनऊ। जिला सहकारी बैंक लि० लखनऊ की बैंक की 95वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक रविवार को चैधरी चरण सिंह प्रेक्षा गृह (समागार) लखनऊ में संपन्न हुई। वहीं बैठक की अध्यक्षता मा० सभापति वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० जे०पी०एस० राठौर, सहकारिता मंत्री उत्तर प्रदेश शासन तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी,जितेन्द्र बहादुर सिंह, सभापति, उ०प्र० को आपरेटिव बैंक लि० लखनऊ, वीरेन्द्र कुमार तिवारी, पूर्व अध्यक्ष, यूपीसीएलडीएफ, योगेश शुक्ला विधायक, बी०के०टी०, लखनऊ, अमरेश रावत विधायक, मोहनलालगंज लखनऊ, भिखारी सिंह, दिनेश तिवारी, नवलेश प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि० लखनऊ द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में बैंक के उप सभापति महेन्द्र कुमार, संचालक गण विनय प्रताप सिंह, राजेश बाबू मिश्रा, दिनेश प्रताप सिंह, पंकज कुमार गुप्ता, जयप्रकाश पटेल, देशपाल सिंह, जयवीर सिंह चैहान, कनकलता सिंह,वरूण प्रताप सिंह, बृजेन्द्र कुमार वर्मा, सरोज देबी उपस्थित रहें। वहीं मा० सभापति वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अवगत कराया कि जिला सहकारी बैंक लि० लखनऊ अपनी 20 शाखाओं के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सेवायें प्रदान कर रहा है। बैंक की विभिन्न शाखाओं से सम्बद्ध 82 प्राथमिक कृषि ऋण समितियों के माध्यम से कृषक सदस्यों को फसली ऋण तथा उर्वरक एवं कृषि निवेशों की आपूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त बैंक की शाखाओं से सम्बद्ध 8 वेतनभोगी समितियों हैं, जिनके माध्यम से वेतनभोगी व्यक्तियों को ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। लखनऊ जनपद के बढ़ते शहरीकरण एवं आधुनिक बैंकों की प्रतिस्पर्धा के फलस्वरूप बैंक की लाभदायकता बढ़ी है। फलतः बैंक वर्ष 2023-24 में मु0-41.26 लाख रू० की लाभ पर रहा है। वहीं इस क्षेत्र को समृद्ध व मजबूत करने हेतु सहकारिता मंत्रालय ने 54 मुख्य पहल की योजनायें दी है, जो सहकारिता क्षेत्र के हितधारकोध्अंशधारक के लिये अतिलाभकारी सिद्ध हो रही है और इस वित्तीय वर्ष में सभी 50 जिला सहकारी बैंक लाभ की स्थिति में होगीं। वहीं वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि जिला सहकारी बैंक लि० लखनऊ ग्रामीण अंचल के अन्तिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधा पहुँचाने की मुहिम को पूरा करेगा। वहीं कृषकों के उत्थान में सहकारी बैंक की अहम भूमिका रही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला सहकारी बैंक लि० लखनऊ की सभी 20 शाखायें लाभ पर है. जो सराहनीय है। बैंक अपने लाभार्थियों व जरूरतमंद को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण की सुविधा प्रदान की जा रही है। बैंक भविष्य में भी इसी प्रकार से सहकारिता आंदोलन के उत्तरोत्तर विकास में अपना योगदान करता रहेगा जो संस्था एवं लाभार्थियों के लिए हितकारी होगा। वहीं जितेन्द्र बहादुर सिंह, सभापति, उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक लि० लखनऊ द्वारा सामान्य निकाय की बैठक में आये हुए किसानों एवं अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।
