कन्नौज: बाल श्रम जागरूकता अभियान के तहत 03 बच्चो को कराया श्रम मुक्त
March 04, 2025
गुरसहायगंज/कन्नौज। शासन द्वारा चलाये जा रहे बच्चों एवं किशोरों का बालश्रम अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक उपेन्द्र सिंह मय ए.एच.टी.यू. टीम तथा कीर्ति कुरील श्रम प्रवर्तन अधिकारी गुरसहायगंज द्वारा गुरसहायगंज शहर में बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, मैन बाजार, हाईवे स्थित होटल, ढाबो व मेडिकल स्टोर व अन्य स्थानों पर बालश्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं नशा मुक्ति रोकथाम हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया एवं अभियान के दौरान 03 बच्चों को श्रम मुक्त कराया गया । इस दौरान बाल श्रम कराने वाले लोगो के बीच हड़कम्प मच गया।