लखनऊ: गोमतीनगर पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार
February 27, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट थाना गोमतनगर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, दो फोन व सिम बरामद किया हैं। बता दें कि वादी अमित कुमार द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 59ध्2025 धारा 306 बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ व दिनांक 26.2.2025 को वादी नन्दकिशोर दीक्षित वादी का मोबाइल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु०अ०सं० 69ध्2025 धारा 305(ए) बीएनएस थाना गोमतीनगर लखनऊ पर पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने विराम खंड -5 से ग्वारी चैराहे की ओर पुल के नीचे वाले रास्ते पर अभियुक्त दिव्यांशु शुक्ला पुत्र मनोज शुक्ला पता ग्राम पोस्ट मलौली थाना मसौली बाराबंकी उम्र करीब 24 वर्ष को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी की गई एक मोटरसाईकिल, 2 मोबाइल फोन व एक जियो सिम बरामद किया और यह एक शातिर किस्म का चोर है, चोरी करने का अभ्यस्त अपराधी हैं। इसके द्वारा जनपद बाराबंकी व जनपद लखनऊ में चोरी की विभिन्न घटनाओं को कारित की गई हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया है।