लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट माल थाना क्षेत्र अंतर्गत उ०नि० अमरपाल साहू मय हमराही कर्मचारीगण के अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालो के विरुध्द अभियान में ग्राम देवरीभारत में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति गुमसेना मोड़ पर अवैध कच्ची शराब बेच रहा है मुखबिर खास की इस सूचना पर उस व्यक्ति जिसका नाम महादीन पुत्र स्व० दुर्जन प्रसाद नि० ग्राम देवरीभारत थाना माल लखनऊ उम्र 46 वर्ष को गुमसेना मोड़ से मय एक अदद प्लास्टिक की पिपिया में करीब 20 ली० अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया, तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 52ध्25 धारा 60 म्Û ।बज पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। वहीं उ0नि0 प्रिन्स कुमार मय हमराही कर्मचारीगण के अवैध शराब बनाने व बिक्री करने वालो के विरुध्द अभियान में ग्राम पिपरी कुराखर में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि एक व्यक्ति माल-इंटौजा मार्ग पर 06 नम्बर ट्यूबवेल के पास अवैध कच्ची शराब बेच रहा है मुखबिर खास की इस सूचना पर उस व्यक्ति जिसका नाम गोलू पुत्र स्व० पूरन निवासी ग्राम पकरा बाजारगांव थाना माल लखनऊ उम्र करीब 25 वर्ष को माल-इंटौजा मार्ग 06 नम्बर ट्यूबवेल से मय एक अदद प्लास्टिक की पिपिया में करीब 20 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया, तथा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 53ध्25 धारा 60 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।
माल थाना क्षेत्र अंतर्गत कई गांवों में कच्ची शराब बेची जाती है, लोग शाम और सुबह शराब खरीद कर पीते हैं, लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं देते हैं,बस मामूली कार्रवाई कर वाहवाही लूटने का काम किया जाता है, माल थाना क्षेत्र में अगर जांच की जायें तो लगभग 10 से 15 गांव में कच्ची शराब बनाई लगातार बेचीं जा रही है।