लखनऊ: ट्रांसफार्मर चोरी में शामिल चार आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
February 27, 2025
लखनऊ। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की मलिहाबाद थाना पुलिस और पश्चिमी जोन की क्राइम ब्रांच टीम ने ट्रांसफार्मर चोरी में शामिल चार आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ अपराधी ट्रांसफार्मर से तेल और कॉयल चोरी करने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने का प्रयास किया। वहीं इसी दौरान एक आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी रंजीत यादव के पैर में गोली लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं गिरफ्तार आरोपियों में रंजीत यादव, मनोज यादव, शिवा उर्फ तन्नू और विपिन शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त एक सेंट्रो कार (न्च् 32 बीजे 1177), 12 कॉपर क्वायल, तमंचा, कारतूस और विभिन्न उपकरण बरामद किए गए हैं। इनके खिलाफ मलिहाबाद थाना में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार अपराधियों का लंबा आपराधिक इतिहास है। ये पहले भी चोरी, लूट और अवैध हथियार रखने के मामलों में संलिप्त रह चुके हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका गिरोह ट्रांसफार्मर से तेल और कॉयल चोरी कर उन्हें बेचने का काम करता था।