हिमाचल प्रदेश का मंडी शहर रविवार (23 फरवरी) सुबह-सुबह भूकंप से थर्रा गया. यहां 3.7 तीव्रता का भूकंप आया. सुबह 8.42 मिनट पर लोगों ने यह झटके महसूस किए. इसके बाद फौरन लोग अपने-अपने घरों से बाहर भागने लगे.
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप का केंद्र 7 किलोमीटर गहराई में था. अब तक किसी जनहानि की सूचना नहीं है. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में भूकंप आने की संभावना ज्यादा बनी रहती है. लाहौल स्पीति, कांगड़ा, चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर व मंडी के कई क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील जोन में आते है.
इससे पहले आज रात 2 बजे बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप आया. रिएक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.0 मांपी गई. पिछले कुछ दिनों में भारत के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहे हैं. शुक्रवार (21 फरवरी) की शाम को उत्तराखंड भी इसी तरह थर्राया था. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 3.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था. इसके अलावा पिछले हफ्ते ही दिल्ली में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. 17 फरवरी को 5.37 मिनट पर दिल्ली में 4.0 तीव्रता के भूकंप ने लोगों की नींद खराब कर दी थी