पीएम मोदी आज (रविवार) दोपहर बागेश्वर धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बालाजी मंदिर में दर्शन और पूजन के बाद कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखी. इस दौरान उनके साथ बागेश्वर सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे.
बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है. पीएम मोदी दोपहर 2 बजे यहां पहुंचे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनकी मेजबानी की. इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री उन्हें बालाजी मंदिर लेकर गए. यहां पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की और पुष्प भी अर्पित किए.
यहां से पीएम मोदी सीधे मंच पर पहुंचे. यहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनके लिए स्वागत भाषण दिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी पीएम मोदी के स्वागत में कुछ शब्द कहे. इसके बाद पीएम मोदी ने बटन दबाकर 'बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टिट्यूट' का शिलान्यास किया.
पीएम मोदी ने यहा जनता को संबोधित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत बुंदेलखंडी में की. उन्होंने कहा बागेश्वर धाम का जयकार लगवाने के बाद कहा, 'अपुन औरण खों मोरी तरफ से दोई हाथ जोड़के राम-राम जू..' इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, 'साथियों, आज कल नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मजाक उड़ाते हैं. वे हिंदुओं की आस्था से नफरत करने वाले लोग हैं. ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते हैं और हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते हैं.
बागेश्वर धाम का यह नया हॉस्पिटल 252 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा. 2.37 लाख वर्ग फीट में बनने वाले इस हॉस्पिटल से आसपास के सात जिलों के कैंसर रोगियों और अन्य
बीमारियों से पीड़ित लोगों को लाभ मिलेगा. इस बिल्डिंग में प्राकृतिक रौशनी के साथ ही कम से कम शोर होगा. इसका आकार पिरामिड की तरह होगा. ग्राउंड फ्लोर का 4124 वर्ग मीटर में बनेगा जबकि शीर्ष फ्लोर 816 वर्ग मीटर का होगा.