लखनऊ: माल क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
February 27, 2025
लखनऊ । लखनऊ कमिश्नरेट के माल थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग से छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि वादी की पुत्री उम्र करीब 16 वर्ष के साथ छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना माल पर मु०अ०सं० 365ध्24 धारा 76ध्351(2) बीएनएस व 7ध्8 पॉक्सो एक्ट बनाम धीरेन्द्र कुमार रावत उर्फ धम्मू पुत्र मनोहर लाल नि० ग्राम भभूतिखेड़ा थाना माल लखनऊ के विरुध्द पंजीकृत किया। वहीं पीड़िता के बयान व प्रमाण-पत्र के आधार पर मुकदमा में धारा 76 बीएनएस व 7ध्8 पॉक्सो एक्ट की घटोत्तरी की गयी तथा धारा 64(2)ड बीएनएस की बढोत्तरी की गयी हैं। अभियुक्त की पतारसी सुरागरसी में उ0नि0 चन्द्रप्रकाश मय हमराही के क्षेत्र में मामूर थे, मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त धीरेन्द्र कुमार रावत उपरोक्त को थावर नहर पुलिया माल से गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।