लखनऊ: हिंदी उर्दू कॉन्क्लेव जश्न 2025 का आयोजन किया गया
February 27, 2025
लखनऊ। श्हमारे साहित्य में अपनी भाषा का स्थान हमेशा से सर्वोपरि रहा हैश् ये बात विभूति खंड गोमती नगर में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कही। उर्दू अकादमी के ऑडिटोरियम में हिंदी उर्दू कॉनक्लेव जश्न 2025 का आयोजन किया गया। फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। इस दौरान उन्होंने वक्ताओ ने कहा कि हमारी जुबान हमारी ताकत है। आज पहले सत्र की शुरुआत सहाफत,पत्रकारिता विषय से हुआ जिसमें सुशील दुबे, डॉ एस एस हासमी व जुबैर अहमद ने आधुनिक दौर की पत्रकारिता में भाषा के योगदान पर चर्चा की। अगले सत्र फिल्म विषय पर बोलते हुये फिल्म बिग ब्रदर , भगत सिंह फेम् अभिनेता इमरान खान ने फिल्मो में भाषा के गिरते हुये स्तर चिंता जताई। इस दौरान कियारा खन्ना के संयोजन में इशिका अरोरा, योगेश त्रिपाठी, मंजुल आजाद ने भी विचार व्यक्त किये। वही राजनीति में भाषा विषय पर वामिक खान के संयोजन में प्रदीप सिंह बब्बू, दीपक रंजन, रोहित अग्रवाल, डॉ अर्चना ने अपना वक्तव्य दिया। कार्यक्रम के अगले प्रसून में अदब टॉपिक पर बोलते हुये अतहर नवी, सिराज मेहदीने अपना पक्ष रखा। मनीषा पाण्डेय के संयोजन में कानून मुद्दे पर बोलते हुए प्रमीला मिश्रा, सलाहुद्दीन शिबू ने पुरानी कानूनी भाषा हिंदवी में बदलाव पर रोष व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में प्रिंस आर्या, आरिफ, सूफियान,जया सिंह, सात्विक, वैष्णवी दुबे, भूमि गुप्ता, सौम्या श्रीवास्तव आदि ने योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन सोनिया पाहवा ने किया।