Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: राजकीय नलकूप के हौज टूटे-फूटे हैं, हौजिया बंद पड़ी, नलकूप की दशा अत्यंत दयनीय


लखनऊ। लखनऊ जिले के बीकेटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत इटौंजा क्षेत्र में एक दशक पूर्व नहरे एवं राजकीय नलकूप किसानों के लिए वरदान थे अब यह सिंचाई के साधन किसानों के लिए अभिशाप बनते जा रहे हैं। सूखी नहरे व बिगड़े नलकूप किसानों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं और पानी के अभाव में किसानों की फसले सूखती नजर आ रही हैं। वहीं एक जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में लगभग 84 राजकीय नलकूप तथा एक दर्जन नहरे हैं राजकीय नलकूप परसहिया के हौज टूटे-फूटे हैं अधिकांश हौजिया बंद पड़ी हैं इस नलकूप के लूप नंबर एक व दो की दशा अत्यंत दयनीय है। नलकूप से किसानों को भरपूर पानी नहीं मिल पाता है पानी के अभाव में किसानों की रबी खरीफ जायद की फसले सूख रही हैं। किसान छुट्टा मवेशियों से अपनी फसल की रक्षा कर पाते हैं तो उनकी फसलों को पानी न मिलने की वजह से सूखे की भेंट चढ़ने पड़ता है इसी क्रम में गोविंदपुरी सरोवा शिवपुरी तथा अन्य नलकूप की दशा अत्यंत दयनीय है।राजकीय नल को संख्या 94 रायपुर राजा 1 महीने से खराब पड़ा है जिसका कोई पुरसा हाल नहीं है । राजकीय नलकूप संख्या 222 डेरवा राजकीय नलकूप संख्या 48 बीरमपुर राजकीय नलकूप संख्या 146 जलालपुर राजकीय नलकूप संख्या 251 पट्टी 124 राजकीय नलकूप संख्या बीरमपुर की मोटर खराब होने के कारण किसानों की फसल सूखने की कगार पर हैं जिससे क्षेत्र के किसानों व जनप्रतिनिधियों ने  इसका कड़ा विरोध जाता है। वहीं जब इस संबंध में नलकूप  विभाग के जेई से संपर्क किया गया तो उन्होंने फोन उठाने की जुर्रत नहीं कि जनप्रतिनिधियों का आरोप है कि राजकीय नलकूप व नहरों की स्थलीय निरीक्षण किया जाए तो उनकी पोल खुलकर सामने आ जायेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |