Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः देश व समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण-डा0 त्रिपाठी


लालगंज/प्रतापगढ़। नगर स्थित एचएन बहुगुणा पीजी कालेज के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का गुरूवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रिटायर्ड एसीएमओ डॉ. आरएस त्रिपाठी व प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र ने मां सरस्वती, भगवान श्रीगणेश तथा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविरार्थी छात्रा अंजिल व कंचन तथा आकांक्षा, शिवानी, मीनाक्षी कोरी ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान तथा अन्य मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि डा0 आरएस त्रिपाठी ने कहा कि युवा देश व समाज के निर्माण में सशक्त भूमिका निभाने में सदैव सफल रहे हैं। विशिष्ट वक्ता ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने समसामयिक राष्ट्रीय एवं सामाजिक चुनौतियों पर प्रकाश डाला। इं. जितेन्द्र त्रिपाठी व इं. सिद्धार्थ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र ने छात्र छात्राओं को शैक्षिक मूल्यों के साथ व्यक्तित्व निर्माण के प्रति सजग रहने को कहा। वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सीमा त्रिपाठी ने शिविर की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमाधिकारी डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने कार्यक्रम का संयोजन व शिविरार्थी आदर्श पाण्डेय ने संचालन किया। इस मौके पर डॉ. ऋचासुकुमार, पूर्व प्राचार्य प्रो0 डॉ. राजेन्द्र मिश्र, डॉ. निशान्त पाण्डेय, दिनेश त्रिपाठी, डॉ. श्याम नारायण त्रिपाठी, डॉ. नीलू, दिनेश सिंह, डॉ. वाचस्पति मिश्र आदि रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |