Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः भोजपुरी स्टार अलका पहाड़िया के ठुमके पर झूमा महोत्सव, भजन व लोकगीतों की बंधी समां


लालगंज/प्रतापगढ़। भोजपुरी की स्टार अलका पहाड़िया ने तीसवें एकता महोत्सव में बुधवार की देर शाम भगवान के भजन से श्रोताओं को भक्ति संगीत का रसपान कराया। वहीं अलका के फिल्मी तरानों और भोजपुरी के मीठे बोल के साथ लटके झटके देख महोत्सव झूम उठा। अलका ने शुरूआत राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी के सुमधुर भजन से की। वहीं भोजपुरी के बोल का मिठास भरा गीत कुंहके कोयलिया भवानी बोले भहिले भिनसार हो पर भी दर्शक आनंदित दिखे। वहीं अलका ने श्रृंगारदानी छोटी हाय दइया दइया .. कई कोस चमके सोना के सिनूरवा जैसे भोजपुरी की प्रस्तुतियों को देख सुन महोत्सव इतरा उठा। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से प्रस्तुतियों को लेकर आये एसपी सिंह चैहान का गीत भी लोगों को खूब भाया। गिरजा नगरिया बाबा काट दिया क्लेश, वहीं अबकी शिवरात्रि मनभावन बन जाई सब काम व हर हर बम हर हर बम जो बोलेगा, सा रा रा होली खेल रहे भोला अवध में को सुनकर दर्शकों की तालियां गूंज उठी। विपिन तिवारी का गीत सदा होली खेल रहे भोलानाथ भी लोगों को पसंद आया। प्रस्तुतियों के बीच महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन कर रहे पार्श्वगायक रवि त्रिपाठी के गीतों पर भी श्रोता वाह वाह करते दिखे। लाफ्टर के मशहूर कलाकार राजेन्द्र विश्वकर्मा ने भी महोत्सव में लोगों को जमकर हंसाया और गुदगुदाया। इण्डियन परफार्मिंग आर्टस के कलाकारों ने भी एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर महोत्सव को चार चांद लगा दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन लाफ्टर राजेन्द्र विश्वकर्मा हरिहर ने किया। गु्रप के शील द्विवेदी तथा संजय सिंह के शिव ताण्डव मंचन से भी महोत्सव स्थली हर हर महादेव के शंखनाद में गूंज उठी। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा प्रो. डॉ. विजयश्री सोना ने प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारों के अलका पहाड़िया, एसपी चैहान को प्रशस्ति पत्र तथा शॉल व महोत्सव का मोमेण्टो भेंट किया। सांसद प्रमोद तिवारी व एमएलए मोना के साथ कलाकारों को सम्मान के साथ हौसला आफजाई में एएसपी पश्चिमी संजय राय, एसडीएम नैंनसी सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर की भी मौजूदगी दिखी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |