पीलीभीतः ट्रेक्टर पलटने से दो लोग घायल इलाज को ले जाते समय एक युवक की मौत
February 27, 2025
बरखेड़ा। ट्रेक्टर पलटने से एक युबक की मौत ही गई तथा दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था मे निजी अस्पताल में भर्ती। क्षेत्र के गाँव पुरैना निवासी रामऔतार पुत्र लाखन लाल ने तहरीर देते हुये बताया कि आज गुरुवार को गाँव के ही सुरेंद्र कुमार एवं नत्थू लाल मेरे पुत्र ऋषिपाल 22 वर्ष एवं शशिपाल पुत्र लाखन लाल को ट्रेक्टर पर बैठाकर गाँव से देबहा नदी के किनारे खेत पर जा रहे थे।तभी रास्ते मे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें मेरा पुत्र ऋषिपाल ब शशिपाल दोनो दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें निजी बाहन से पीलीभीत के निजी अस्पताल इलाज के ले गये।जिसमे ऋषिपाल की हालत गम्भीर होने पर बरेली रैफर कर दिया बरेली ले जाते समय घायल ऋषिपाल ने दम तोड़ दिया।तहरीर में नत्थू लाल ब सुरेंद्र कुमार के खिलाफ कार्यबाही करने की गुहार लगाई है।सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये पीलीभीत भेज दिया है।