ICC T20 रैंकिंग में भारत का जलवा, अभिषेक शर्मा टॉप पर बरकरार
January 28, 2026
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और इसकी झलक आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में साफ दिख रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय खिलाड़ियों को उनके शानदार खेल का सीधा फायदा मिला है. खास तौर पर अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने कीवी गेंदबाजों के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी कर रैंकिंग में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है.
भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा इस वक्त टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके प्रदर्शन ने इस पोजिशन को और पुख्ता कर दिया है. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाने वाले अभिषेक की रेटिंग 929 पॉइंट्स तक पहुंच गई है. यह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (931) के बेहद करीब है. मौजूदा समय में इंग्लैंड के फिल सॉल्ट उनके बाद नंबर 2 पर बने हुए हैं, जबकि तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं.
पूर्व नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है. उन्होंने पांच स्थान ऊपर चढ़ते हुए सातवां स्थान हासिल किया है. गुवाहाटी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 57 रनों की नाबाद पारी ने उनकी वापसी को मजबूती दी है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले सूर्या की फॉर्म भारत के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टी20 में तीन विकेट लेकर गेंदबाजों की रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाई है. अब वह 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं वरुण चक्रवर्ती अब भी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर हैं.
ऑलराउंडर्स की बात करें तो हार्दिक पंड्या एक स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि शिवम दुबे ने छह स्थान की छलांग लगाकर 11वां स्थान हासिल किया है. इस कैटेगरी में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा शीर्ष पर हैं.
