शाहबाद: ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज
January 04, 2026
शाहबाद। ढकिया क्षेत्र के ग्राम ओसी निवासी शकील अहमद ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।शकील अहमद के अनुसार वह अपनी बड़ी बेटी सानिया का विवाह अच्छे घर में करना चाहते है। आरोप है कि कुछ दिन पूर्व सानिया के ननिहाल पक्ष से ग्राम पिसनहारी थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं निवासी नूर मोहम्मद, शेर खां, जैतून और निशा प्रवीन उसकी अनुपस्थिति में उसके घर पर आए और घर पर मौजूद उसकी बेटी सानिया, सानिया की चाची काजल व सना से होने वाले रिश्ते के लिए मना किया और कहा कि जहां हम चाहेंगे वहीं तेरी शादी होगी। जिस पर चारों ही लोग आग बबूला हो गए और आरोप है कि चारों ही लोगों ने उसकी बेटी के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा होने लगे तब चारों ही लोग जान से करने के धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
.jpg)