लखनऊ।नगर निगम के जलकल विभाग ने शहरवासियों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में कहीं भी पेयजल आपूर्ति से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या दिखाई दे, तो उसे नजरअंदाज न करें और तुरंत विभाग को सूचित करें। विभाग के अनुसार, कई स्थानों पर पेयजल पाइपलाइन में लीकेज, पाइप फटने या गंदा पानी आने की शिकायतें सामने आती हैं, जिनका समय पर समाधान न होने पर आमजन को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
जलकल विभाग ने नागरिकों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि शिकायत मिलते ही संबंधित टीम को मौके पर भेजा जा सके। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगर कहीं से भी नलों में गंदा, बदबूदार या मटमैला पानी आ रहा हो, या सड़क पर पानी का रिसाव दिखे, तो लोग तुरंत कंट्रोल रूम नंबर 8177054100, 8177054003, 8177054010 पर सम्पर्क करे। जलकल विभाग के जीएम कुलदीप सिंह ने बताया कि शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम के जलकल विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसके लिए विभाग लगातार निगरानी कर रहा है, लेकिन आम नागरिकों के सहयोग के बिना हर समस्या की जानकारी तुरंत मिल पाना संभव नहीं होता। उन्होंने कहा कि नागरिकों द्वारा समय पर दी गई सूचना से न केवल समस्या का समाधान जल्दी किया जा सकता है, बल्कि पानी की अनावश्यक बर्बादी को भी रोका जा सकता है।
.jpg)