ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने दी खुली चेतावनी ! यहूदी विरोधियों के लिए हमारे देश में जगह नहीं
January 08, 2026
ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज ने बॉन्डी बीच टेरर अटैक और बढ़ते यहूदी-विरोध के बीच बड़ा बयान दिया है। उन्होंने Antisemitism की जांच के लिए कॉमनवेल्थ रॉयल कमीशन के गठन का ऐलान किया। इस जांच की जिम्मेदारी पूर्व हाईकोर्ट जज वर्जीनिया बेल को दी गई है। यह कमीशन बीते दिसंबर में हुए बॉन्डी बीच अटैक की पड़ताल करेगा। इसके साथ ही, ऑस्ट्रेलिया में यहूदी विरोधी भावना और सामाजिक सौहार्द से जुड़े मुद्दों पर भी विचार करेगा।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा, 'यह इन्वेस्टिगेशन नफरत और कट्टरपंथ के पीछे की वजहों को समझने और उनसे निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया की रिएक्शन को मजबूत करने में अहम रोल निभाएगी।'
अल्बनीज ने कहा कि यहूदी विरोधियों और नफरत के लिए ऑस्ट्रेलिया में कोई जगह नहीं है। यह रॉयल कमीशन तय करेगा कि हमारी संस्थाएं सभी समुदायों की सुरक्षित रख पाएं, कट्टरपंथ पर लगाम लगाएं और समावेशन व सम्मान के उन मूल्यों की रक्षा करें, जो हमारे ऑस्ट्रेलिया की पहचान हैं।
गौरतलब है कि बीते दिसंबर में 14 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के लोग Hanukkah फेस्टिवल मना रहे थे। तभी इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS से प्रेरित दो पिता-पुत्र साजिद अकरम और नावेद अकरम ने यहूदी लोगों पर गोलियां बरसा दी थीं। इस हमले में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 1 हमलावर भी मारा गया था। करीब 40 लोग इसमें घायल हो गए थे।
इस हमले में मारे गए लोगों की उम्र 10 से 87 साल तक थी। इसमें सिडनी के लोकल लोगों से लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लोग भी थे। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया था।
