जगदीशपुर: सड़क सुरक्षा अपनाएं जीवन बचाएं
January 10, 2026
जगदीशपुर/अमेठी। सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत राजा कान्ह पीजी कॉलेज जागेश्वरगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी द्वारा स्वयं सेवकों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। जगदीशपुर जायस रोड पर स्थित राजा कान्ह पीजी कॉलेज जागेश्वरगंज में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉक्टर चंद्र प्रकाश पांडे ने स्वयं सेवकों को शपथ दिलाते हुए। गाड़ी चलाते समय हेलमेट लगाए तथा रात्रि में डीपर का प्रयोग करें अपने बायें से चलने की सलाह दी। इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राओं समस्त सभी स्टाफ मौजूद रहा।
