लखनऊः इटौंजा के बेलवा पास ट्रेन हादसे में अज्ञात बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
January 30, 2026
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट इटौंजा थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक दर्दनाक रेल हादसे में अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची इटौंजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस के अनुसार लखनऊ सीतापुर हाईवे स्थित बेलवा क्रॉसिंग के पास इज्जतनगर गोरखपुर एक्सप्रेस सीतापुर की ओर से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे लगभग 50 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया,लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
.jpg)