अजित पवार के निधन पर ममता बनर्जी ने जो लिखा, उससे मच गई हलचल
January 28, 2026
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवार की विमान हादसे में मौत के बाद देशभर में शोक की लहर है. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे की जांच की मांग की है. बुधवार सुबह मुंबई से बारामती जा रहा छोटा विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें अजित पवार समेत कुल पांच लोगों की जान चली गई
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इस दर्दनाक हादसे की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके. उन्होंने हादसे को बेहद गंभीर बताते हुए जवाबदेही तय करने की जरूरत पर जोर दिया.
ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अजित पवार के अचानक निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने लिखा कि इस खबर से वह स्तब्ध और बेहद आहत हैं. ममता बनर्जी ने अपने संदेश में कहा, 'अजित पवार के अचानक निधन से मैं बेहद दुखी और स्तब्ध हूं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोग आज सुबह बारामती में हुए भयानक विमान हादसे में जान गंवा बैठे. यह देश के लिए बड़ी क्षति है.'
इस हादसे में अजित पवार के अलावा विमान के दोनों पायलट और उनके सुरक्षा कर्मी भी मारे गए. विमान मुंबई से बारामती जा रहा था और लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
इस हादसे के बाद राजनीतिक जगत से लगातार शोक संदेश आ रहे हैं. दिल्ली से भी कई नेता एनसीपी संस्थापक शरद पवार के आवास की ओर रवाना हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात कर हादसे की जानकारी ली है.
जानकारी के मुताबिक, अजित पवार का विमान सुबह करीब 8 बजे मुंबई से रवाना हुआ था और बारामती में लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे के बाद मौके पर आग, धुआं और विमान के क्षतिग्रस्त हिस्से दिखाई दिए. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पुष्टि की है कि विमान में सवार सभी लोगों की इस हादसे में मौत हो गई.
