बाबागंज/प्रतापगढ़। कच्ची एवं गड्ढेदार सड़को से ग्रामीणों को अब राहत मिलने वाली है। ग्राम प्रधान के प्रयास और विधायक के प्रस्ताव से गांव सभा में लाखों रुपए की लागत से सड़क बनने वाली है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुगमता होगी। ग्राम प्रधान मुकुंद यादव ने सड़क का शिलान्यास भी कर दिया है।
बाबागंज ब्लाक के डीह बलई ग्राम सभा में कच्ची एवं गड्ढेदार सड़कों से ग्रामीण काफी वर्षों से परेशान थें। इस समस्या से समाधान के लिए लिए ग्राम प्रधान मुकुंद यादव ने क्षेत्रीय विधायक विनोद सरोज को अगवत कराया था। विधायक के प्रस्ताव पर अब ग्राम सभा में करीब 20 लाख की लागत से डेढ़ किमी की सड़क शारदा उच्चतर माध्यमिक से हरी प्रजापति के घर तक तक निर्माण करने के लिए बजट आ गया है जिसका शिलान्यास ग्राम प्रधान मुकुंद यादव ने किया। ग्राम प्रधान ने बताया कि विधायक के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जाने वाली सड़क से ग्राम वासियों का बेहतर आवागमन होगा। ग्राम प्रधान ने बताया कि जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेकर गांव का विकास कराया जाता रहेगा। इस दौरान सूर्या भाई, गुड्डू यादव, ननके यादव, बबली सरोज, राहुल मिश्र, पिंटू तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
