नाराजगी के बीच राहुल गांधी और खरगे से आखिर मिल ही लिए शशि थरूर
January 29, 2026
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पार्टी के भीतर मतभेद और नाराजगी की खबरों को खारिज करते हुए साफ कहा है कि वह किसी पद के दावेदार नहीं हैं और पार्टी के साथ पूरी तरह संतुष्ट हैं. संसद के नए सत्र की शुरुआत के बीच थरूर ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात कर इन अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की.
गुरुवार को संसद परिसर में शशि थरूर ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बैठक संसद भवन परिसर में खरगे के कक्ष में हुई और करीब एक घंटे तक चली. इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद थे.
बैठक से पहले दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए थरूर ने कहा, 'मैं अभी संसद जा रहा हूं. इसमें क्या असामान्य है कि मैं अपने ही पार्टी नेताओं से मिलूं?' उन्होंने पार्टी में किसी तरह की दरार की बात को हल्के में लेते हुए अफवाहों को बेबुनियाद बताया.
बैठक के बाद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक तस्वीर साझा की. उन्होंने लिखा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ कई मुद्दों पर अच्छी और सकारात्मक चर्चा हुई. उन्होंने कहा, 'हम सब देश की सेवा के लिए एक ही सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं.'
