बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा! डिवाइडर से टकराने के बाद हवा में उछली कार, बाल-बाल बचे लोग
January 10, 2026
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार सवार अचानक अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसा। गनीमत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें इस एक्सीडेंट की भयावहता को देखा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक हादसे के समय कार चालक नशे में था, जिस वजह से यह हादसा हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार बाईं मुड़ने की जगह सीधे आता है और डिवाजर से टकराने के बाद हवा में उछलकर सड़क के इस पार आ जाता है।
दरअसल, पूरा मामला बेंगलुरु के इंदिरा नगर में 100 फीट रोड का बताया जा रहा है। यहां एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे एक दुकान के अंदर जा घुसी। इस दौरान सड़क पर मौजूद कुछ लोग बाल-बाल बच गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार सड़क की दूसरी साइड से हवा में उछलकर इस साइड आ गई। इधर भी कुछ लोग आपस में बात कर रहे थे, जो कार की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। वहीं एक बाइक सवार भी थोड़ी ही दूर पर बच गया।
फिलहाल शुरुआती जांच में पता चला है कि कार सवार ड्राइवर शराब पीकर कार चला रहा था। हादसा गुरुवार रात 11:34 बजे के करीब हुआ। यहां इंदिरानगर में स्कोडा कार बाएं मुड़ने की बजाय सीधे डिवाइडर से टकराई और सड़क पर बने रेस्टोरेंट की दीवार से टकरा गई। उस समय कुछ युवक-युवतियां खाना खाकर रेस्टोरेंट के बाहर खड़े थे। कार डिवाइडर से टकराने की आवाज सुनकर उन्होंने किसी तरह खुद को बचाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई। फिलहाल जीवन बीमानगर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
