जामो: सड़क हादसे मे पति की मौत, पत्नी घायल
January 02, 2026
जामो/अमेठी। जामो थाना अंतर्गत लालूपुर ढेबिया निवासी दिलीप पांडेय (40) पुत्र राम मूरत पांडेय की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी ललिता गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिलनसार किस्म के दिलीप पांडेय अपनी पत्नी ललिता के साथ बाइक से किसी कार्य से मुसाफिरखाना की तरफ जा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शीयो के अनुसार जैसे ही वो बंधवा रेसी के पास पहुंचे, उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नहर के डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई। हादसे में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद दिलीप पांडेय को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी ललिता को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी मिलते ही जामो पुलिस अस्पताल पहुंचेी जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को कब्जे में लेकर सारी औपचारिकता पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
