लखनऊः बीकेटी तहसील में रिश्वत लेते चकबंदी विभाग का पेशकार गिरफ्तार ! पेशकार ने गाटा संख्या सही करने के लिए मागें थे रुपये
January 28, 2026
लखनऊ। लखनऊ जिले के बख्शी का तालाब तहसील में बुधवार को एंटीकरप्शन टीम ने चकबंदी विभाग के पेशकार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि बुधवार को बीकेटी तहसील में चकबंदी विभाग में पेशकर के पद पर राजीव प्रभाकर कार्यरत थे, उन्होंने योगेश मिश्रा से जमीन का गाटा संख्या सही करने के नाम पर पांच हजार रुपए रिश्वत के तौर पर योगेश मिश्रा से मांग की थी। वही एंटीकरप्शन टीम ने राजीव प्रभाकर को बख्शी का तालाब थाने ले गई। जिसके बाद टीम ने यह कार्रवाई की,मौके पर बीकेटी एसीपी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
